Hello everyone
इस पोस्ट में कॉल डिटेल्स कैसे निकालें इसकी बात करेंगे। कई बार हमें कॉल डिटेल्स की सख्त जरूरत पड़ जाती है। इसमें जीवनसाथी, बच्चों पर नज़र रखने, डायल किया हुआ नंबर भूल जाने पर उसे जानने, पुलिस केस या ऐसे ही जरूरी जानकारी के लिए हमें कई बार कॉल डिटेल्स की जरूरत पड़ जाती है। कैसे निकालें कॉल डिटेल्स इसकी जानकारी नहीं होने के कारण हमें परेशान होना पड़ता है। वैसे इंटरनेट पर इस संबंध में बहुत सी जानकारी है। इसमें कुछ सही हैं तो कुछ हमें उलझा देते हैं, जिससे हमारा काम सही समय पर नहीं हो पता। कुछ तो ऐसे ऐसे एप की जानकारी देते हैं, जो किसी काम के नहीं हैं। कुछ काम के हैं तो वर्तमान में वो एप बंद हो गए हैं या अब उस से कॉल डिटेल नहीं निकल पाती।
दूसरे के माेबाइल नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकालें
क्या हम अपने नंबर के अलावा दूसरे किसी के नंबर की भी डिटेल्स निकाल सकते हैं? तो जी नहीं। हम केवल अपने नंबर की ही कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। अगर उनकी सहमति हो तो फिर आप उनके नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। आप बीएसएनएल, जिओ, एयरटेल और वोडाफ़ोन आईडिया में किसी भी कंपनी के यूजर हैं तो इन तरीकों से अपने नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। यहां आपको सही जानकारी मिलेगी कि कैसे आप अपना कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
कॉल डिटेल एक अहम जानकारी है जो केवल आप अपनी निकाल सकते हैं। |
बीएसएनएल- कॉल डिटेल ऐसे निकालें
- फ़ोन से डायल करें *123#
- डायल करते ही फ़ोन पर एक पॉप अप ओपेन होगा।
- पॉप अप में लास्ट कॉल डिटेल्स का ऑप्शन दिखेगा।
- ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने के बाद कॉल डिटेल्स आपके सामने होगी।
- लास्ट 5 कॉल डिटेल के लिए LAST FIVE टाइप कर 53733 पर भेजें।
- आप बीएसएनएल के वेब पोर्टल bsnl.co.in में जाकर वहां से भी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
जिओ- कॉल डिटेल ऐसे निकालें
- माय जिओ एप की मदद से आप कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
- एप की मदद से आपको विस्तार में जानकारी मिलेगी।
- आप कॉल डिटेल्स के साथ यह भी देख पाएंगे कि किसने कब कॉल किया और कितने देर तक बात हुई।
- जियो की myjio ऐप में जाकर आप कॉल डिटेल निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर ऐप में डालना होगा। ऐसा करते ही मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालने के बाद कॉल डिटेल की जानकारी आपको मिल जाएगी।
- कॉल डिटेल के लिए आप EPREBILL <space> Month <Space> Email लिख कर 121 नंबर पर भेज दें। मैसेज करते समय ध्यान रखें कि जिस मंथ की डिटेल निकालनी है उसके शुरू के 3 लेटर ही लिखें। जैसे JANUARY में JAN, FEBRUARY में FEB
- ऐसा करने के बाद आपने जो ईमेल आईडी दी है उस पर कॉल डिटेल आ जाएगी।
- SMS भेज कर आप 6 महीने की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
- कीपैड मोबाइल और स्मार्टफोन दोनों से कॉल डिटेल्स निकाली जा सकती है।
- एयरटेल थैंक्स एप की मदद से भी आप कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
- एयरटेल की वेबसाइट airtel.in पर जाकर भी आप अपनी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
वोडाफोन आईडिया- कॉल डिटेल ऐसे निकालें
- वोडाफोन आईडिया के मोबाइल एप के माध्यम से कॉल डिटेल निकालने की सुविधा है।
- एप के माध्यम से वर्तमान से 6 माह पहले तक की डिटेल्स निकाल सकते हैं।