![]() |
छग स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के एमडी एसके कटियार। |
कोरबा (Todaynewslab.com) | छग स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के मड़वा प्लांट की परफॉर्मेस दिन ब दिन बेहतर होती जा रही है। कुछ महीने पहले तक जहां प्लांट में तकनीकी या अन्य कारणों से उत्पादन प्रभावित होता था। वहीं, अब ऐसा ना के बराबर हो रहा है। मंगलवार दोपहर 3 बजे प्लांट की 500-500 की दो इकाइयों से 1000 के मुकाबले 941 मेगावॉट का उत्पादन हो रहा था। जनरेशन कंपनी के एमडी एसके कटियार के अनुसार इसका श्रेय मौजूदा अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है, जिनकी मेहनत और लग्न से प्लांट बेहतर परफॉर्म कर रहा है। एमडी श्री कटियार के अनुसार वो भविष्य में इस उपलब्धि को लगातार बनाए रख्रते हुए आगे और बेहतर करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
मंगलवार दोपहर 3 बजे एचटीपीपी से 1340 मेगावॉट के मुकाबले 1070, डीएसपीएम से 500 के मुकाबले 448 और मड़वा प्लांट से 1000 मेगावॉट के मुकाबले 941 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था। प्रदेश में बिजली की डिमांड पूरा करने सेंट्रल सेक्टर से 1764 मेगावॉट बिजली ड्रॉल की जा रही थी।