![]() |
छत्तीसगढ़ पॉवर जनरेशन कंपनी के एमडी एसके कटियार शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कोरबा पहुंचे। डीएसपीएम पॉवर प्लांट में अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। (फाइल फोटो) |
रायपुर (Todaynewslab.com) | छत्तीसगढ़ पॉवर जनरेशन कंपनी के एमडी एसके कटियार शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कोरबा पहुंचे। श्री कटियार ने डीएसपीएम पॉवर प्लांट, कोरबा ईस्ट का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एमडी ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर हाल में प्लांट से बेहतर उत्पादन करना है। ट्रिपिंग की संख्या को कम से कम करते हुए उत्पादन के नए कीर्तिमान गढ़ने हैं। वर्तमान में डीएसपीएम प्लांट उत्पादन के मामले में देशभर में बेहतर स्थान रखता है। इसे और बेहतर करने पर एमडी एसके कटियार ने जोर दिया। बैठक में विभिन्न विभागों के उच्चअधिकारी मौजूद थे।
रविवार को एमडी कोरबा वेस्ट प्लांट सहित बांगों हाइडल का दौरा करेंगे। वेस्ट विजिट के दौरान एमडी अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जरूरी निर्देश देंगे।