मैं, जीतेंद्र कुमार सिंह www.Todaynewslab.com वेबसाइट में एडिटर इन चीफ के पद पर कार्यरत हूं। वहीं, इस वेबसाइट का संचालक भी हूं। इस वेबसाइट को मैंने 2021 में शुरू किया था। इससे पहले भी मैं ब्लॉगिंग करता था। संचारब्लॉगस्पॉट.कॉम नाम की वेबसाइट थी, जिसे मैंने 2010 में शुरू किया था।
वर्क एक्सपीरियंस
पत्रकारिता में मेरा 20 साल का एक्सपीरियंस है। मैं दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, प्रभात खबर और देशबंधु अखबार में काम किया हूं। इसकी शुरुआत कोकर, रांची स्थित दैनिक जागरण से हुई थी। उसके बाद कई अखबारों और शहरों में रहकर काम किया। वहां के कल्चर को करीब से जाना। इस दौरान रांची, जमशेदपुर, कोलकाता, पटना, देवघर, जालंधर, लुधियान, चंडीगढ़, पानीपत, दिल्ली और अंत में रायपुर छत्तीसगढ़ दैनिक भास्कर में रहा। वर्तमान में अब पूरी तरह से अपनी वेबसाइट www.Todaynewslab.com के लिए कार्यरत हूं।
फैमिली, एड्रेस
मेरी फैमिली में मेरे अलावा मेरी मां, मेरी वाइफ मंजरी सिंह और मेरी प्यारी बेटी मायरा सिंह है। वाइफ मेरी वर्किंग वुमन है, जो सरकारी जॉब में है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी में असिस्टेंट मैंनेजर के पद पर कार्यरत है। हमार निवास रायपुर छत्तीसगढ़ है।
एजुकेशन
मैंने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा नागपुर से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है। वहीं पत्नी की बात करूं तो उनके पास चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री है।
हॉबी
मुझे राइटिंग, ट्रेवलिंग, लिसनिंग म्यूजिक और कुकिंग पसंद है।
www.Todaynewslab.com की शुरुआत
www.Todaynewslab.com की शुरुआत का मुख्य कारण मेरा क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपिरियंस है। पत्रकारिता में 20 साल देने के बाद अपना न्यूज वेबसाइट शुरू करना ज्यादा चैलेंजिंग नहीं था, पत्नी के सर्पोट से यह आसानी से हो गया।
www.Todaynewslab.com की भाषा
www.Todaynewslab.com वेबसाइट की भाषा हिंदी है। थोड़ी बहुत अंग्रेजी का यूज होगा क्योंकि समय की यह मांग है।
www.Todaynewslab.com में आपके लिए क्या
www.Todaynewslab.com में आपके लिए बहुत कुछ उपलब्ध होगा। इसमें न्यूज के साथ-साथ कई तरह की जानकारी होगी। यह आपको अपडेट करने के साथ अवेयर करने में मददगार होगा।
संपर्क
www.Todaynewslab.com में खबर या विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 7489364003 पर वॉट्सएप या कॉल कर सकते हैं। todaynewslab@gmail.com या jks8338@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।
सुझाव
www.Todaynewslab.com पर मिलने वाले कंटेंट या खबरों से संबंधित किसी तरह का सुझाव हो तो आप हमें मेल या वॉट्सएप (7489364003) कर सकते हैं।
धन्वायद!