कोरबा | कोरोना काल में जिस तरह मरीजों की सेवा नर्सों ने की, वह मानवता के लिए अमुल्य धरोहर है। समाज में उनका सम्मान और भी अधिक बढ़ गया है। एक नर्स हर मरीज के लिए एक जैसा भाव रखती है, इसलिए हम उन्हें सिस्टर कहकर सम्बोधित करते हैं।
12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस को मानव सेवा में समस्त नर्सों के योगदान को याद करने का दिन है। संस्था सीजी काॅलेज ऑफ नर्सिंग, रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्था द्वारा नर्सेस की निःस्वार्थ भाव एवं मानवता की सेवा भाव को सम्मानित करते हुए रायपुर के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर और जिला अस्पताल, पंडरी, रायपुर के सभी नर्सेस को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।