Instructions to Return to Duty | 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर डयूटी में लौटने के निर्देश | नहीं तो होगी...





कोरबा (Todaynewslab.com) | छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर से निर्देश जारी किए गये हैं कि 16 मार्च 2023 से अपनी विभिन्न माँगों के सम्बन्ध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये ग्राम पंचायत सचिव 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटें। इसी संदर्भ में सीईओ जिला पंचायत ने समस्त ग्राम सचिवों को पत्र जारी किया है कि 24 घण्टे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटें तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के समक्ष अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा सचिवों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए सचिव स्वंय उत्तरदायी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.