Meeting | शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा- सभी एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए पर्व मनायें | सोशल मीडिया में भ्रामक खबरों के प्रचार से भी बचने की अपील



 
कोरबा (Todaynewslab.com) | जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ईद, अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती मनाने से एक दिन पूर्व कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि हमें हमारा धर्म जितना प्रिय है, उतना ही दूसरे को भी उनका धर्म प्रिय है। इसलिए सभी एक-दूसरे धर्म का आदर-सम्मान करें। किसी का अपमान न करें। कुछ भी गलत नारे न लगायें कि उन्माद फैले और हुड़दंग हो। जिले में सभी आयोजन शांति पूर्वक संपन्न हो। हम सभी इंसान हैं, इसलिए पर्व को उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनायें। कलेक्टर ने जिले की शांति व्यवस्था और सौहार्द्र को बिगाड़ने वाले लोगों पर नजर रखने के साथ कड़ी कार्यवाही की हिदायत भी दी है। उन्होंने जुलुस, शोभायात्रा आदि कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी के भी निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक उदय किरण सहित सभी समाज के लोगों की उपस्थिति में ईद, अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती को आपसी भाई चारे और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। शांति समिति के सदस्यों ने 22 अप्रैल को ईद, अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती को मिल जुल कर और सदभाव के साथ मनाने का निश्चय किया। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि एक माह तक रोजा के पश्चात् ईद मनाया जाएगा, जो कि आस्था का प्रतीक है। इसी तरह अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती भी भव्य तरीके से मनाई जाएगी। दोनों खुशियों का त्यौहार है, इसलिए समाज के लोगों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए जो रूट और समय निर्धारित किया है, उन्हीं के आधार पर कार्यक्रम आयोजित करें। 

विभाग की ओर से जो भी सुविधाएं आवश्यक हैं वह प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने सोशल मीडिया का सदुपयोग करने तथा भ्रामक खबरों के प्रचार से बचने एवं इसके संबंध में समाज को जागरूक करने में सहयोग की भी अपील की। उन्होंने किसी दूसरे स्थान और पुरानी वीडियो को वायरल कर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार करने वाले किसी भी भ्रामक बातों पर यकीन नहीं करते हुए प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना देने की अपील की। कलेक्टर ने किसी भी धर्म के खिलाफ विवादित नारा या स्लोगन का उपयोग करने से भी बचने की अपील सदस्यों से की। उन्होंने पर्व को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से मनाने के लिए जिले वासियों से सहयोग की भी अपेक्षा की है। 

बैठक में बताया गया कि ईद के मौके पर मस्जिद और ईदगाहों पर नमाज़ अता की जाएगी और परशुराम जयंती-अक्षय तृतीया पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने सड़क पर रखे जाने वाले सामानों को भी बाहर नहीं रखने और वाहनों का पार्किंग निर्धारित स्थान पर करने के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स को इसमें सहयोग करते हुए पहल करने कहा गया। इस बैठक में समाज प्रमुख, गणमान्य नागरिक और अधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, प्रदीप साहू सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.