कोरबा (Todaynewslab.com) | बालको अस्पताल के डाक्टरों ने तीन साल के मासूम बच्चे को नया जीवन दिया। दरअसल बच्चे को खेलते समय करैत सांप ने काट लिया था। परिजन बेहोशी की हालत में उसे लेकर बालको अस्पताल पहुंचे। जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक सिन्हा की अगुवाई में डॉ. जया और अस्पताल टीम ने बच्चे का इलाज कर उसकी जान बचाई। डॉ जया ने बताया कि सर्पदंश से पीड़ित बच्चे को 15 वायल एंटी वेनम की डोज दी गई। दो दिन में बच्चा पूरी तरह से ठीक हो गया और उसे अस्पताल से डस्चार्ज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बेलाकछार गांव, जिला कोरबा निवासी गंगा और शत्रुघ्न चौहान के तीन साल के बेटे सत्या चौहान को खेलते समय जहरीले सांप ने काट लिया था।