रायपुर (Todaynewslab.com) | पाकिस्तानी में जन्मे मशहूर लेखक तारिक फतेह का 73 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। बेटी नताशा फतेह ने उनके निधन की पुष्टी की। तारिक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। नताशा ने ट्वीट किया- पंजाब के शेर, हिन्दुस्तान के बेटे, कनाडा के प्रेमी, सच बोलने वाले, न्याय के लिए लड़ने वाले, दलितों और शोषितों की आवाज तारिक फतेह अब हमारे बीच नहीं रहे। भारत में भी तारिक फतेह को चाहने वालों की कमी नहीं थी। उनका जन्म पाकिस्तान में 1949 में हुआ था। पेश से पत्रकार तारिक फतेह ने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी। खोजी पत्रकारिता को लेकर तारिक फतेह कई बार जेल जा चुके हैं।