CSEB Farewell Ceremony | एबीवीटीपीएस से रिटायर हुए कार्यालय सहायकों दी गई विदाई | कंपनी को दिए 41 साल


 
जांजगीर/कोरबा (Todaynewslab.com) | अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा से अप्रैल माह में कार्यालय सहायक श्रेणी-एक सीताराम राठौर व मंगल प्रसाद राय सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मचारियों को पाॅवर कंपनी परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी कार्यपालक निदेशक सह अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पाॅवर कंपनी की ओर से आभार जताया।
प्रभारी कार्यपालक निदेशक के हाथों सेवानिवृत्ति अधिकारी को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, पीके श्रीवास्तव, एसडी द्विवेदी और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कांफ्रेंस हाल में आयोजित विदाई समारोह में कार्यपालक निदेशक एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। सीताराम राठौर ने विद्युत मंडल एवं पाॅवर कंपनी में 40 साल 11 माह 06 दिन सेवाएं दी हैं। जबकि मंगल प्रसाद राय ने 37 साल 7 माह 28 दिन की सेवाएं दी है। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा सेवानिवृत्ति अधिकारी का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता आरके नायक, एन. लकरा, क्रिस्टोपफर एक्का, नंदकिशोर घृतलहरे, एसके तारेंद्र, मुख्य रसायनज्ञ उत्तम चंद्रवंशी, अभय मिश्रा, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह के आयोजन में रामनारायण राठौर एवं विजय मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.