Murder in The Capital | राजधानी में चाकू, पत्थर और पैर से दर्जनों वार कर 16 साल की बच्ची को मार डाला | आस-पास से गुजरते रहे लोग | इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा: स्वाति मालिवाल | देखिए वायरल वीडियो




नई दिल्ली (Todaynewslab.com) | राजधानी दिल्ली में सरेराह एक युवक ने 16 साल की बच्ची की धारदार हथियार और पत्थर से कुचलकर मार डाला। इस दौरान वहां से लोग गुजरते रहे पर किसी ने उसी बच्ची को दरिंदे से बचाने की कोशिश नहीं की। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक बेखौफ होकर बच्ची पर वार कर रहा है। इस दौरान चाकू पत्थर सहित पैर से उसने कई वार किए। जानकारी के अनुसार घटना राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके  की है। वहीं, आरोपी का नाम साहिल बताया जा रहा है। इस हत्याकांड ने एक बार फिर दिल्ली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल
ने ट्वीट कर लिखा- 

दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया। दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। सब हदें पार हो गई हैं। मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा।



एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.