Online Application for 12489 Posts Till May 23 | व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के 12489 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई तक


 

रायपुर (Todaynewslab.com) | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर के द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के व्याख्याता (वाणिज्य, गणित, भौतिक), शिक्षक और सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) के 12489 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई 2023 तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन  06 मई 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। त्रुटि सुधार 24 मई से 26 मई 2023 तक किया जा सकता है। परीक्षा केन्द्र छत्तीसगढ़ के 30 जिला मुख्यालय है। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 02 जून 2023 है। शिक्षक पद के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 10 जून 2023 को पूर्वान्ह और सहायक शिक्षक पद के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 10 जून 2023 को ही अपरान्ह में है। व्यापमं की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ है।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.