नई दिल्ली (Todaynewslab.com) | आईपीएस अधिकारी डॉ. ए. कोअन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने महिला से छेड़छाड़ के आरोप में कोअन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी कोअन पर आरोप है कि उन्होंने सात अगस्त को गोवा के कलंगूट में एक पब में नशे में धुत होकर महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। वीडियो वायरल होने के बाद गोवा सरकार ने उन्हें डीआईजी के प्रभार से हटा दिया था।
मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कोअन को तत्काल प्रभावित से निलंबित किया गया है।