Gajab Beijjatee | पहले रौब दिखाकर हेकड़ी दिखाई, बोला- जाओ जो करना है कर लो, कलेक्टर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते | बाद में कान पकड़ कर मांगी माफी...

Estimated read time: 1 min






रायपुर (Todaynewslab.com) | जब सामने वाले को गलतफहमी हो जाती है, उसे लगता है कि अब कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता तो कभी कभी लेने के देने भी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी साइड की ओर हुआ। यहां पार्किंग को लेकर पार्किंग कर्मी ने पहले तो रौब दिखाई फिर हेकड़ी दिखाते हुए यहां तक कह दिया कि कलेक्टर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। सामने वाले ने उसकी सारी करतूत की वीडियो बना ली और उसे पत्रकारों सहित सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते होते यह कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे तक पहुंच गई और उन्होंने तुरंत वीडियो पर संज्ञान लिया और बंदे की सारी हेकड़ी निकाल दी। 







वीडिया में दिखाई दे रहा शख्स अकड़ते हुए बोल रहा है कि वह मो. हसन है जो राजातालाब का रहने वाला है, जिसे वीडियो भेजना है भेज दो कलेक्टर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। उसके बाद खुद ही सुन और देख लीजिए बंदे के साथ क्या हुआ...



एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.