दुर्ग-विशाखापट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस 20829/20830 में कल से करें सफर | दुर्ग से विशाखापट्टनम तक किराया...




रायपुर(todaynewslab.com) | गाड़ी संख्या 20829 / 20830 दुर्ग – विशाखापट्टनम - दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस 20 सितंबर 2024 से यात्रियों के लिए यात्रा के लिए उपलब्ध होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस गाड़ी में आरक्षण की सुविधा शुरुवात कर दी गई है। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार से एग्जीक्यूटिव क्लास एवं चेयर कार में अपना आरक्षण कर सकते हैं। इस गाड़ी का ठहराव रायपुर, महासमुंद, खरीयार रोड, कांटाबांजी, टीटलागढ़, केसिंगा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, विजयनगरम रहेगा।



  
इस ट्रेन में 16 कोच शामिल हैं। दिनांक 20 सितंबर, 2024 से ट्रेन नं. 20829/20830 दुर्ग- विशाखापट्टणम -दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। गाड़ी संख्या 20829 दुर्ग विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्ग से 5:45 बजे रवाना होकर 6.13 बजे रायपुर 6.53 बजे महासमुंद, 7.28 बजे खरियार रोड, 8.13 बजे कांटाबाजी, 8.46 बजे टिटलागढ़ 8.55 बजे केसिंगा, 11:00 बजे रायगड़ा, 11:30 बजे पर्वतीपुरम 12.35 बजे विजयनगरम एवं 12:45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 20830 विशाखापट्टनम दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 14.50 बजे रवाना होकर 15.33 पर विजयनगरम, 16.36 बजे पर्वतीपुरम, 17.13 बजे रायगड़ा, 18.50 बजे केसिंगा, 19:05 बजे टिटलागढ़, 19.35 बजे कंटबंजी, 20.20 बजे खरियार रोड, 21.00 बजे महासमुंद, 22.19 बजे रायपुर 22.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

दुर्ग-विशाखापट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 20829/20830 की कई विशेष विशेषताएं हैं. यह पूरी तरह से भारत में निर्मित है, जिससे यह "मेक इन इंडिया" एवं आत्मनिर्भर भारत पहल का हिस्सा बनती है। वंदे भारत एक्सप्रेस में आरामदायक, सुरक्षा, कनेक्टिविटी सुविधाएं से परिपूर्ण, बैक्टीरिया मुक्त एयर कंडीशनिंग प्रणाली कोच पर आधारित है। यह गाड़ी 20 सितंबर, 2024 से दुर्ग-विशाखापट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार दुर्ग से 5:45 पर चलेगी।

खाशियत- 
रफ़्तार: वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे (99 मील प्रति घंटे) तक की गति प्राप्त कर सकती है,  दुर्ग –  विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में 130 किलोमीटर प्रति घंटे  की गति से चलती है, जिससे प्रमुख शहरों के बीच यात्रा का समय कम करने में मदद मिलती है। 
आराम: वंदे भारत एक्सप्रेस में पर्याप्त पैर रखने की जगह के साथ रिक्लाइनिंग सीटें हैं। 
सुरक्षा: वंदे भारत एक्सप्रेस में कई सुरक्षा विशेषताएं हैं, जिनमें स्वचालित दरवाजे, स्मोक अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय और कवच सिग्नलिंग तकनीक शामिल हैं। 
कनेक्टिविटी: वंदे भारत एक्सप्रेस में स्वचालित प्लग दरवाजे और ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा है।
सुविधाएं: वंदे भारत एक्सप्रेस में आपदा रोशनी, अग्नि बचाव केबल और वेंटिलेशन सहित उन्नत सुविधाएं दी गई हैं। एयर कंडीशनिंग: वंदे भारत एक्सप्रेस में बैक्टीरिया मुक्त एयर कंडीशनिंग प्रणाली है। 
बाढ़ सुरक्षा: वंदे भारत एक्सप्रेस में विद्युत उपकरणों के लिए बाढ़ से अधिक सुरक्षा की व्यवस्था है। 
केंद्रीकृत कोच-निगरानी प्रणाली: वंदे भारत एक्सप्रेस में सभी प्रकार की बिजली और जलवायु नियंत्रण के लिए एक केंद्रीकृत कोच-निगरानी प्रणाली है ।

दुर्ग से विशाखापट्टनम तक लगभग किराया :–
दुर्ग से विशाखापट्टनम तक लगभग 565 किलोमीटर की दूरी का किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में ब्रेकफास्ट चाय के साथ एवं लंच सहित किराया 2825 रुपए एवं बिना खाने सहित 2410 रुपए रहेगा । चेयर कार में ब्रेकफास्ट चाय के साथ एवं लंच सहित किराया 1565 रुपए बिना खाने सहित 1205 रुपए रहेगा । 

रायपुर से विशाखापट्टनम तक लगभग किराया :–
रायपुर से विशाखापट्टनम तक लगभग 528 किलोमीटर की दूरी का किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में ब्रेकफास्ट चाय के साथ एवं लंच सहित किराया 2695 रुपए एवं बिना खाने सहित 2300 रुपए रहेगा । चेयर कार में ब्रेकफास्ट चाय के साथ एवं लंच सहित किराया 1495 रुपए बिना खाने सहित 1150 रुपए रहेगा । 

20 सितम्बर 2024 से गाड़ी संख्या 20829/20830 दुर्ग-विशाखापट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी । इस खंड में चलने वाली अन्य ट्रेनें दुर्ग से विशाखापट्टणम के बीच की दूरी को लगभग 11 घंटे में तय करती है । दुर्ग- विशाखापट्टणम वंदे भारत दुर्ग एवं विशाखापट्टणम के बीच की दूरी को 8 घंटे  में तय करेगी, जिससे लगभग 3 घंटे समय की बचत होगी । यह ट्रेन दुर्ग और विशाखापट्टणम जैसे दो प्रमुख शहरों को जोड़ती है, जो पर्यटन और व्यापार के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं । इससे इन क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही साथ चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी यह ट्रेन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।


एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.