Hello Everyone
इस पोस्ट में हम भगवान श्री हनुमान के अलग-अलग 12 नामों के बारे में जानेंगे. इनके पाठ से जीवन में कष्ट दूर होते हैं और खुशियां आती हैं.
भगवान श्री हनुमान के 12 चमत्कारिक नाम
1. ॐ हनुमान.
2. ॐ अंजनीसुत.
3. ॐ वायुपुत्र.
4. ॐ महाबल.
5. ॐ रामेष्ठ.
6. ॐ फाल्गुण सखा.
7. ॐ पिंगाक्ष.
8. ॐ अमित विक्रम.
9. ॐ उदधिक्रमण.
10. ॐ सीता शोक विनाशन.
11. ॐ लक्ष्मण प्राण दाता.
12. ॐ दशग्रीव दर्पहा.
बढ़ती है उम्र
सुबह सुबह उठने के बाद इन 12 नामों
को 11 बार जपने से उम्र बढ़ती है. दिन में जाप करने से धन सम्पदा में वृद्धि होती है.
शाम को जाप करने से पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होती है. रात में सोने से पहले जाप
करने से विरोधियों से बचाव होता है.