Mobile Back Cover | Health ke liye sahi nahi | Mobile ki life ho jaati hai cum

 

Hello Everyone

इस पोस्ट में हम Mobile Cover की उपयोगिता की बात करेंगे. जहां इसके फायदे हैं, वहीँ बड़ा नुकसान भी है. हेल्थ पर बुरा असर डालता है.

बैक कवर लगाने के नुकसान

  • बैक कवर लगा देने से फोन की बैटरी नॉर्मल की अपेक्षा जल्दी ड्रेन होने लगती है. इसका मेन कारण जब हम फोन में कवर लगाकर यूज करते हैं तो फोन का नेटवर्क कम हो जाता है. फोन को नेटवर्क कैच करने के लिए ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है ऐसे में बैटरी ज्यादा ड्रेन होती है. यह वाईफाई पर भी असर डालता है.
  • फोन कवर का मटेरियल किस टाइप का होता है इसकी जानकारी कवर के ऊपर डिटेल में नहीं होती. ज्यादातर कवर के मटेरियल हेल्थ के लिए सही नहीं होते. एक बार जब आप फोन के ऊपर कवर लगा लेते हैं तो बार-बार फोन छूते हैं और फिर उसी हाथ से कुछ खाते हैं. इस तरह कवर का केमिकल आपके शरीर में चला जाता है जो हानिकारक हो सकता है
  • फ़ोन कवर कर देने से हिटिंग की समस्या आम हो जाती है. कवर होने के कारण फोन से एयर पास होता और फोन हीट होने लगता है. हीट  होने से फोन की लाइफ कम हो जाती है. हीटिंग की समस्या से फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर डालती है. फोन की स्पीड स्लो हो जाती है.

बैक कवर के फायदे

  • बैक कवर लगाकर यूज करने से फोन ज्यादा सेफ रहता है. आपको टेंशन नहीं रहता कि फोन कहीं गिरेगा तो डैमेज हो सकता है. कवर लगा  होने से फोन में किसी तरह के निशान भी नहीं पड़ते हैं.
  • फोन प्लास्टिक, ग्लास या मेटल के बने होते हैं जो आसानी से हाथ से फिसल जाते हैं. इस कारण इनके गिरने का खतरा बना रहता है. कवर लगा देने से फोन पर एक ग्रिप सा बन जाता है, जिससे यह आसानी से नहीं फिसलता और सेफ रहता है
  • फोन पर कवर नहीं लगाने से आसानी से स्क्रैच पड़ जाते हैं. केवल प्लास्टिक कवर के फोन में ही स्क्रैच नहीं पढ़ते बल्कि ग्लास और मेटल के बने फोन पर भी आसानी से स्क्रैच लग जाते हैं. स्क्रैच से सेफ रखने के लिए कवर लगाना जरूरी है.
  • वीडियो बनाने या फोटो क्लिक करने के दौरान कई बार फोन को स्टैंड पर लगाते हैं. बार-बार ऐसा करने से फोन पर बहुत सारे स्क्रैच पड़ जाते हैं. स्क्रैच से बचाने के लिए फोन पर कवर लगाना जरूरी हो जाता है.
  • बिना कवर के फोन यूज करने से उस पर फिंगरप्रिंट के निशान रह जाते हैं. ऐसे में बार-बार आपको फोन को क्लीन करना पड़ता है. इससे बचने के लिए बैक कवर लगाना सही है.
  • कवर नहीं लगा होने से गिरने पर फोन के टूटने का खतरा ज्यादा होता है. अगर कभी गलती से फोन गिरकर टूट जाता है तो रिपेयर में हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं. ऐसे में कवर जरूरी हो जाता है.
  • बिना कवर के फोन पर पकड़ अच्छी नहीं बनती और यह आसानी से हाथ से फिसल जाता है. ऐसे में इसके गिरकर टूटने का खतरा बना रहता है. कवर लगा देने से फोन की पकड़ मजबूत हो जाती है.
  • फोन पर कवर लगा देने से आप टेंशन फ्री रहते हैं. फोन को बिंदास कहीं भी रख देते हैं, बिना किसी डर के कि फोन में किसी तरह का कोई स्क्रैच आएगा.

कवर जरूरी है तो कैसे करे फोन को सेव

  • मार्केट में मोबाइल के साइड प्रोटेक्शन वाले कवर भी अवेलेबल हैं आप इनका यूज कर सकते हैं. साइड में लगे होने के कारण एयर का फ्लो मोबाइल पर सही रहता है और यह हीट नहीं होता. इससे मोबाइल की लाइफ अच्छी हो जाती है.
  • जब भी फोन चार्ज करें कवर से बाहर निकाल कर करें. फोन चार्ज हो जाए तो फिर से कवर लगा ले.
  • घर पर हैं तो फोन का कवर निकाल दें. घर में फोन के गिरने के चांसेस कम होते हैं. अगर गिरते भी हैं तो टूटने का खतरा कम होता है क्योंकि या तो यह बेड पर गिरते हैं, सोफे पर या मैट के ऊपर.

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.