Devpahri Waterfall Korba | पिकनिक के लिए बेस्ट लोकेशन है यह जगह | जंगल के बीच से गुजरती घुमावदार सड़क में कई रोमांच वाली जगहे हैं | इन रास्तों की ख़ूबसूरती आपको बार बार यहाँ बुलाएगी | पहाड़ और ग्रीनरी का है कॉम्बिनेशन

Hello Everyone

इस पोस्ट में देवपहरी वॉटरफॉल की बात करेंगे। प्रकृति की गोद में कोरबा से करीब 58 किलोमीटर उत्तर पूर्व में चौराणी नदी के किनारे देवपहरी वॉटरफॉल स्थित हैचट्टानों को चीरकर बहता पानी और उसकी गर्जना रोमांच के साथ डर भी पैदा करता हैपानी के प्रवाह से यहां के पत्थर चिकने हो गए हैइस जगह का ऐतिहासिक महत्व भी हैयहां पर कुछ मन्दिरों के अवशेष भी हैं जो 12वीं शताब्दी के बताये जाते हैंयहां पास में ही नकिया झरना भी है। 

देवपहरी का ऐरियल व्यू।

देवपहरी कोरबा के प्रसिद्ध घूमने की जगहों में से एक हैयहां घूमने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से लोग आते हैंआप यहां सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैंदेवपहरी से करीब 1.5 किलोमीटर पहले तक की सड़क कच्ची है। इसमें बारिश में कई जगह कीचड़ हो जाता हैयहां पर थोड़ी परेशानी हो सकती है

लेमरू मार्ग में हैं कई पिकनिक स्पॉट

स्विट्ज़रलैंड पॉइंट।

देवपहरी जाने के लिए आप बालको कॉलोनी से लेमरू सड़क होकर जाते हैं तो पूरे रास्ते में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप पिकनिक एन्जॉय कर सकते हैं. बालको कॉलोनी से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर कॉफ़ी पॉइंट स्थित हैयह जगह भी बहुत फेमस है. यहां भी लोग फैमिली और दोस्तों के साथ जाते हैं. गर्मी के दिनों में कॉफ़ी पॉइंट में लोगों की भीड़ बढ़ जाती हैकोरोना महामारी के कारण कॉफ़ी पॉइंट को अभी बंद रखा गया हैकॉफ़ी पॉइंट से पहले कॉफ़ी व्यू पॉइंट स्थित हैयहां से ग्रीनरी और हिल्स का शानदार व्यू दिखता हैयहां से बालको प्लांट भी दिखता है. कॉफ़ी व्यू पॉइंट से थोड़ा पहले वैली व्यू पॉइंट हैकॉफ़ी पॉइंट और कॉफ़ी व्यू पॉइंट से पहले लेमरू मार्ग में सनसेट पॉइंट भी हैयहां भी लोग आते रहते हैंकॉफ़ी पॉइंट से आगे आकाश पॉइंट, इको पॉइंट स्थित हैयहां से लेमरू मार्ग में और आगे बढ़ने पर स्विट्ज़रलैंड पॉइंट  स्थित हैयहां से हरे-भरे पहाड़ और गहरी खाई दिखती हैदोनों एक साथ देखने पर रोमांच और डर दोनों लगता हैलेमरू मार्ग में और आगे बढ़ने पर लेमरू ब्रिज स्थित हैयहां पर भी आप पिकनिक प्लान कर सकते हैंऔर आगे बढ़ने पर अरेतारा पिकनिक स्पॉट हैयहां भी बहुत लोग पिकनिक मानते दिख जाते हैं

लेमरू सड़क में सावधानी से करें ड्राइव

देवपहरी जाने का रास्ता जंगलों के बीच से गुजरता है।

लेमरू सड़क पहाडियों और जंगलों को काट कर बनाई गई हैसड़क में तीखे मोड़ के साथ सीधी चढ़ाई और ढलान हैंयहां ड्राइव करना रोमांच से भरा है। पर इस दौरान पूरी सावधानी बरतने की जरूरत हैबालको से देवपहरी और आगे सतरेंगा तक सड़क के दोनों ओर जंगल ही जंगल हैं। ये सड़क की खूबसूरती को चार चाँद लगाते हैंजब भी इस मार्ग पर आएं गाड़ी को अच्छी तरह चेक करवा कर आएंबीच जंगल में गाड़ी ख़राब होने पर आप परेशानी में फंस सकते हैं

पिकनिक स्पॉट के लिए देवपहरी बेस्ट लोकेशन

देवपहरी वॉटरफॉल के पास पिकनिक मनाते पर्यटक।

पिकनिक के लिए प्लान बना रहे हैं तो देवपहरी बेस्ट लोकेशन हैयहां पर झरना के साथ साथ आपको पहाड़ और जंगल की खूबसूरती देखने को मिलेगीबहुत से पर्यटक यहां आकर पिकनिक एन्जॉय करते हैंफैमिली या दोस्तों के साथ आप यहां का प्लान बना सकते हैं

पानी के बहाव से पत्थर हो गए हैं चिकने

ये खतरों के खिलाड़ी बड़ी लापरवाही कर रहे हैं। बॉउंड्री के आगे गहरी खाई है।

लगातार पानी के बहाव से देवपहरी वाटरफॉल के पत्थर चिकने हो गए हैंये देखने में बहुत सूंदर दिखते हैंबड़ी बड़ी चट्टानें पानी के बहाव से चिकने शेप में बदल गए हैंयहां चट्टानों के बीच से कई झरने बहते हैंयहां पानी से बिजली भी बनाई जाती हैदेवपहरी में कई घटनाएं ऐसी हो चुकी हैं, जिसमें पर्यटकों की जान तक चली गई हैबरसात के दिनों में वॉटरफॉल में पानी का बहाव तेज़ रहता है और फिसलन भी ज्यादा रहती हैबरसात में जाएं तो ज्यादा सावधानी बरतेंबरसात के दिनों में कई बार एकदम से पानी का बहाव बहुत तेज़ हो जाता है और आये हुए पर्यटक बहाव में फंस जाते हैं

यहाँ आएं तो पूरी सावधानी बरतें

देवपहरी वॉटरफॉल के पास बड़े बड़े पत्थर हैं।

जब भी यहां घूमने जाएं तो साथ में खाने पीने की चीज़ें लेकर जाएंयहां फिसलन बहुत रहती है इसलिए संभल कर चलें और झरने के एकदम पास जाने की कोशिश करेंकई पर्यटकों की यहां इसी गलती के कारण जान चली गई है 

सिंगल इस टूर पर निकलें

स्विट्ज़रलैंड पॉइंट के पास का नजारा।

बालको कॉलोनी से देवपहरी तक कुछ गांव ही मिलते हैंजंगलों से घिरी सड़क सुनी रहती हैकुछ खास मौकों पर पर्यटकों की भीड़ रहती हैजब भी आएं ग्रुप में आएंखासकर प्रेमी जोड़े सुनी जगहों पर रुकेंहालांकि पुलिस की गस्त रहती है पर रिस्क लें


यह भी पढ़ें:-  Satrenga Picnic Spot Korba

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.