Good News | मितान योजना से लोगों को घर बैठे मिल रहे जन्म, मृत्यु, विवाह, मूल निवास सहित 13 तरह के जरूरी सरकारी प्रमाण पत्र | योजना का लाभ उठाने बस टोल फ्री नंबर पर करना है कॉल | घर बैठे बन जाएंगे जरूरी डॉक्यूमेंट





कोरबा | मुख्यमंत्री मितान योजना से घर बैठे लोगों को कई तरह के जरूरी दस्तावेज बनाने की सुविधा मिल रही है। इस सुविधा से समय की बचत के साथ पैसों की भी बचत हो रही है। इस योजना से प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदक को केवल टोल फ्री नंबर अप्वाइंटमेंट बुक कराना होता है। इसके बाद मितान घर आकर प्रमाण पत्र के लिए जरूरी कागजात लेकर जाते है और प्रमाण पत्र तैयार होने के बाद उसे घर तक पहुंचा देते है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा 1 मई 2022 से प्रदेश के समस्त 14 नगर निगमों में इसकी शुरुआत की गई है। अब तक लगभग 62 हजार लोगों ने इसके तहत अप्वाइंटमेंट बुक कराया है। वहीं 51 हजार से अधिक लोगों को घर बैठे जरूरी दस्तावेज मिल गए हैं। टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सवा लाख लोगों ने इस सुविधा की जानकारी ली है।



योजना में 13 तरह की सेवाएं

वर्तमान में मितान योजना में 13 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डुप्लीकेट इत्यादि सेवाएं दी जा रही हैं। भविष्य में इन सेवाओं को और बढ़ाने की योजना है।

आवेदक के घर पहुंचकर सर्टिफिकेट देते मितान।



योजना का ऐसे उठाएं लाभ

मितान सेवा के लिये आवेदक को टोलफ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अप्वाइंटमेंट बुक करना होता है। अप्वाइंटमेंट बुकिंग की जानकारी की जानकारी एसएमएस  के माध्यम से मिल जाती है। इसके बाद तय समय पर मितान आवेदक के घर पहुंचकर जरूरी दस्तावेज सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करते हैं। सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाते हैं जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान एजेंट द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचा दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.