Utility | टोल फ्री नंबर के माध्यम से दिव्यांगजनों की समस्या का तुरंत हो रहा समाधान | तीन दिव्यांगों को 24 घंटे में ही घर पहुंचाकर दी गई व्हीलचेयर | मेडिकल सहायता, पेंशन सहित कई समस्याओं का हो रहा निराकरण

 




रायपुर (टूडेन्यूज लैब) |  प्रदेश में दिव्यांगजन की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किए गए टोल फ्री नंबर का फायदा दिव्यांगजनों को मिलने लगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सियान, दिव्यांगजनों, उभयलिंगी व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 155-326 नंबर और हेल्पलाइन नंबर +91-1800-233-8989 की शुरुआत की गई है। नंबर पर डॉयल करते ही समाज कल्याण विभाग द्वारा तुरंत उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है। अब तक 6 हजार 522 लोगों के कॉल्स का निराकरण किया जा चुका है। 





धमतरी जिले के ग्राम पंचायत गुजरा की 28 वर्षीय अस्थिबाधित सुनीति साहू, 20 वर्षीय दिव्यांग एस. कुमार निषाद और दिव्यांग नीरा बाई साहू के फोन करने के 24 घंटे में ही सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत घर पहुंच सेवा के जरिए व्हील चेयर दी गई है। 

सुविधा में आपातकालीन सेवाओं को भी जोड़ा गया

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों, दिव्यांगजनों व तृतीय लिंग के व्यक्तियों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 155-326 व हेल्पलाइन नंबर +91-1800-233-8989 जारी किया गया है। इस नई सुविधा से महतारी एक्सप्रेस-102, मेडिकल  हेल्पलाइन 104 और आपातकालीन सेवाओं के लिए जारी नंबर 112 को भी जोड़ दिया गया है। इन नंबरों में डायल कर हितग्राही अपनी समस्याओं व मांगों से विभाग को अवगत करा सकते हैं। हेल्पलाइन सेंटर द्वारा इनकी समस्याओं को संबधित जिले को ऑनलाइन भेजकर त्वरित कार्यवाही करने कहा जाता है। धमतरी जिले को प्राप्त प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों दिव्यांगों को इनके आने जाने की समस्या को देखते हुए, घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज लेकर निःशुल्क व्हीलचेयर वितरित की गई। हेल्पलाईन और टोल फ्री नम्बर के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ आपातकालीन सेवाएं, परामर्श, शिकायत, पेंशन भुगतान के निराकरण जैसी कई मदद ली जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.