Additional Coach Facility | यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने इन गाड़ियों में जोड़ा अतिरिक्त कोच







रायपुर (Todaynewslab.com) | बेहतर यात्रा सुविधा और अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली पांच गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। 

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच-

  1. गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी। 

  2. गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक तथा इतवारी से 2 अप्रैल 2023 से 1 जुलाई 2023 तक उपलब्ध रहेगी।

  3. गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 2 अप्रैल 2023 से 1 जुलाई 2023 तक उपलब्ध रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.