रायपुर (Todaynewslab.com) | पुलिस बल में शामिल होने का युवाओं के पास अच्छा मौका है। 10वीं पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैँ। बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकली है। इसके तहत कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी सीआरपीएफ भर्ती पोर्टल crpf.gov.in/ से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का लास्ट डेट 24 अप्रैल है।
लड़के-लड़की दोनों कर सकते हैं आवेदन
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 9212 है। इस भर्ती अभियान में लड़के-लड़की दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए, सीआरपीएफ 1 से 13 जुलाई 2023 के बीच पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे।
योग्यता
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है। इसके अलावा, ड्राइवर पदों के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष, जबकि अन्य पदों के लिए 18 से 23 वर्ष निर्धारित है।
आवेदन शुल्क
लिखित परीक्षा का आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। मालूम हो कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के बाद, चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। इसकी विस्तृत जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट crpf.gov.in/ पर नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।