Diverted Route | 22647/22648 कोरबा-कोचीवेली एक्सप्रेस मद्रास-अराकोणमके बीच ब्रिज निर्माण के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी | जानिए नया रूट







रायपुर (टुडेन्यूजलैब.कॉम) |  दक्षिण रेलवे के मद्रास मण्डल के मद्रास-अराकोणमके बीच ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 1 से 25 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:- 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-


1. दिनांक 2, 3, 6, 7, 9, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22, 23 और 24 अप्रैल 2023 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचीवेली एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन होकर कोचीवेली के लिए रवाना होगी। इस गाड़ी का अतिरिकत ठहराव पेरांबूर स्टेशन में दिया जा रहा है। 


2. दिनांक 3, 4, 10, 11, 17, 18, 24, 25, 27 और 28 अप्रैल 2023 को कोचीवेली से चलने वाली 22648 कोचीवेली-कोरबा एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन होकर रवाना कोरबा के लिए रवाना होगी। इस गाड़ी का अतिरिकत ठहराव पेरांबूर स्टेशन में दिया जा रहा है। 


18477/18478 और 18237/18238 गाड़ियों का करौली  और नारी सेमरी मेला में ठहराव की सुविधा



उत्तर मध्य रेलवे के अझई एवं छाता रेलवे स्टेशनों के बीच चैत्र नवरात्रि पर्व में 22 से 30 मार्च 2023 तक करौली और नारी सेमरी मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्रारा 18477/18478 पूरी –योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस और 18237/ 18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.