Jobs | कोरबा में 285 पदों पर होगी भर्ती | युवतियों के लिए होगा खास मौका | जानिए कैसे




 
रायपुर (टुडेन्यूजलैब.कॉम) | कोरबा के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। निशुल्क मेला 17 मार्च को सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक लगेगा। इसमें 18 प्राइवेट कंपनियों द्वारा सेल्स असिस्टेंट, इंश्योरेस एडवाईजर, सेल्स मैनेजर, एकांउटेंट, नर्सिंग, फार्मेसी सहित 285 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती में युवतियों को विशेष मौका दिया जाएगा। कंपनियां 206 पदों पर केवल महिलाओं को मौका देंगी। इसके लिए मेले में अलग से काउंटर बनाया जाएगा। मेले में योग्यता अनुसार जॉब दी जाएगी। पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता की बात करें तो 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आईटीआई., नर्सिंग, एमबीए सहित अन्य डिग्री की मांग होगी।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.