Jobs | दंतेवाड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विभिन्न पदों पर की जा रही है भर्ती | अधिक जानकारी के लिए दंतेवाडा की वेबसाइट करें विजिट | इन लिंक्स से दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़ें







रायपुर (टुडेन्यूजलैब.कॉम) | दंतेवाड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के तहत 1 पद चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, 1 पद डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल और 2 पद असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल की संविदात्मक नियुक्ति किया जाना है। उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र की तिथि बढ़ाते हुए 21 मार्च 2023 को शाम 5.00 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर या डाक से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त पदों पर भर्ती के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के द्वारा गठित किए गए चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर से प्राप्त विज्ञापन एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दंतेवाडा के वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/dantewada में, जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा के नोटिस बोर्ड में, जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा के कार्यालय के नोटिस बोर्ड का अवलोकन कर सकते हैं।

दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -

Instagram -
https://www.instagram.com/dantewada_district/

Facebook -
https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d

Twitter -
https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA

Youtube -
https://www.youtube.com/@prodantewada1798

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.