JPSC Recruitment 2023 | प्लस टू स्कूल प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति के साथ स्पेशलिस्ट डॉक्टर, डेंटिस्ट और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती | सभी के लिए अप्रैल से आवेदन शुरू






रायपुर (टुडेन्यूजलैब.कॉम) | झारखंड लोकसेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में चार नियुक्तियों का विज्ञापन निकाला हैं। इसमें प्लस टू स्कूल प्राचार्य के 39 पद, स्पेशलिस्ट डॉक्टर, डेंटिस्ट और असिस्टेंट प्रोफेसर की सीटें हैं। जेपीएससी उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत बीआईटी सिंदरी में असिस्टेंट प्रोफेसर, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्पेशलिस्ट डॉक्टर और डिस्ट्रिक्ट डेंटल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। विज्ञापन की पूरी डिटेल्स इस प्रकार है-

प्लस टू स्कूल में 39 पदों पर होगी नियुक्ति

झारखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के 59 राजकीय राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। झारखंड लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ के माध्यम से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से 8 मई तक चलेगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान 11 मई की रात 12 बजे तक किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी 26 मई तक आयोग के कार्यालय में जमा करना होगा। यह नियुक्ति स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से भेजी गई अनुशंसा पर की जा रही है।

बीआईटी सिंदरी में चार प्रोफेसर की नियुक्ति

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित बीआईटी सिंदरी में भी विभिन्न विषयों के प्राध्यापक की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है। यह बैकलॉग नियुक्ति होगी। नियुक्ति का विज्ञापन 4 पदों के लिए निकाला गया है। जिसमें मैकेनिकल विषय में एसटी के लिए एक पद है। इलेक्ट्रॉनिक में एसटी के लिए एक और बीसी वन के लिए एक पद है। वहीं मेटालर्जिकल विषय के लिए एक पद है, जो एसटी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। इन 4 पदों पर नियुक्ति के लिए 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। इच्छुक और योग्यताधारी उम्मीदवार 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक आवेदन करेंगे। वहीं, परीक्षा शुल्क का भुगतान 28 अप्रैल तक किया जा सकेगा। भरे गए आवेदन की हार्ड कॉपी 11 मई की शाम पांच बजे तक झारखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय में जमा करना होगा।

जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी का निकला विज्ञापन

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य में जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया झारखंड लोक सेवा आयोग ने शुरू कर दी है। पदों की संख्या जारी नहीं की गई है। इन पदों के लिए आवेदन 23 मार्च से शुरू हो रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। आवेदन के साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान 26 अप्रैल तक किया जा सकेगा। वहीं भरे हुए आवेदन की प्रिंट कॉपी झारखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय में 9 मई की शाम पांच बजे तक जमा किया जा सकेगा। यह विज्ञापन 2022 में भी निकाला गया था जिसे रद्द करते हुए फिर से निकाला गया है।

स्पेस्लिस्ट डॉक्टर भी होंगे बहाल

हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से मेडिकल कॉलेजों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी। इनकी नियुक्ति नॉन टीचिंग कार्यों के लिए की जाएगी। झारखंड लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित की गई है। परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान 4 मई तक किया जा सकेगा। वहीं, भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी 19 मई की शाम 5:00 बजे तक आयोग कार्यालय में जमा करना होगा। स्पेशलिस्ट डॉक्टर के बैकलॉग पदों पर भी बहाली होगी। बैकलॉग पदों पर बहाली के लिए आवेदन 27 मार्च से 28 अप्रैल तक लिए जाएंगे। 2 मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। वहीं आयोजन की हार्ड कॉपी 15 मई तक आयोग के कार्यालय में जमा करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन के समय इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवार वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर जाकर वहां मांगी गई जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय सिस्टम में क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, फोटो सहित सारे डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी जरूर रखें ताकि आवेदन के समय किसी तरह की परेशानी ना हो। इस खबर से किसी और साथी की मदद हो तो खबर की लिंक उनसे जरूर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.