रायपुर (टूडेन्यूज लैब) | केंद्रीय विद्यालय जांजगीर चांपा में संविदा भर्ती में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें पीजीटी टीचर, टीजीटी टीचर, प्राइमरी टीचर, स्टॉफ नर्स और स्पेशल एडुकेटर के पोस्ट हैं। इच्छुक कैंडिडेट यहां बताई जा रही जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता, आयु, वेतनमान सहित आवेदन की तारीख और फीस संबंधी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
इन पदों पर भर्ती
केंद्रीय विद्यालय जांजगीर चांपा में कई पोस्ट पर संविदा भर्ती होनी है। इसमें पीजीटी टीचर, टीजीटी टीचर, प्राइमरी टीचर, स्टॉफ नर्स और स्पेशल एडुकेटर जैसे पोस्ट शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
प्राइमरी टीचर के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होने के साथ-साथ बीएड/डीएड/सीटीईटी एग्जाम क्लीयर होना जरूरी है।
नर्स के लिए नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
पोस्ट के अनुसार एज
एज की बात करें तो पोस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
केंद्रीय विद्यालय जांजगीर चांपा में होने वाली संविदा भर्ती में उम्मीदारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। वॉक इन इंटरव्यू 19 और 20 मार्च 2023 को आयोजित है। अधिक जानकारी के लिए KVS janjgir champa Recruitment 2023 की वेबसाइट देख सकते हैं। या उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय जांजगीर मुनुंद रोड, खोखरा, जांजगीर जिला जांजगीर चांपा 495668 में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट
उम्मीदवार को वॉक इन इंटरव्यू के समय इन डॉक्यूमेंट्स को साथ में रखना चाहिए, ताकि स्कूल द्वारा मांगे जाने पर आप उसे दिखा सकें। इसमें आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, रोजगार प्रमाण पत्र, नवीनतम पोसपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और 10वीं की मार्कशीट।
सिलेक्शन प्रोसेस
जांजगीर चांपा केंद्रीय विद्यालय में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सम्मानजनक वेतनमान दिया जाएगा।