Mobile Thief Arrested | मोबाइल के साथ चोर को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार | टिकट काउंटर के पास से चोरी कर भाग रहा था

आरपीएफ ने सोमवार को मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। (लाल घेरे में आरोपी)




रायपुर (Todaynewslab.com) | मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर और जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाकर रायपुर रेलवे स्टेशन एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोर पर धारा  379 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गई है। 

रेलवे पुलिस के अनुसार 27 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग और गस्त के दौरान पुलिस को टिकट बुकिंग काउंटर के पास एक यात्री मिला जिसका नाम अशोक कुमार(30) पिता सदानंद, पता संत नगर, थाना वेरका, जिला अमृतसर (पंजाब) का निवासी है। वह रायपुर से अमृतसर जाने के लिए टिकट ले रहा था तभी उसके पेंट के जेब में रखा मोबाइल फोन एक व्यक्ति चोरी कर भागने लगा। प्राथी द्वारा चोर चोर चिल्लाने पर घेरा बंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश विश्वकर्मा(30) उर्फ पिंकू मोटा, पिता स्व. रमाशंकर, निवासी- बढ़ईपारा, विश्वकर्मा चौक, थाना- आजाद चौक, जिला रायपुर  (छग)  का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से चोरी का एक नग मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी M02 कंपनी का ब्लू रंग का कीमती 16 हजार मिला। आरपीएफ उसे पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाई और अपराध क्रमांक 67/2023 धारा 379 दिनांक 27/03/23 का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय रायपुर पेश किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.