New Stoppage | बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का अब इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव | 7 अप्रैल से शुरू हो जाएगी यह सुविधा







रायपुर (टुडेन्यूजलैब.कॉम) | रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12834/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत गोसलपुर, दोंडाईचा एवं डुन्डी स्टेशनों में ठहराव की सुविधा प्रदान की गई है। यह सुविधा 7 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा है। 

  • 7 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 12834 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन गोसलपुर रेलवे स्टेशन 19.48 बजे पहुचकर 19.50 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 7 अप्रैल 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का गोसलपुर रेलवे स्टेशन में 4.46 बजे पहुंचकर 4.48 बजे रवाना होगी।

     
  • 7 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 12834 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन दोंडाईचा रेलवे स्टेशन 19.58 बजे पहुचकर 20.00 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 7 अप्रैल, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का दोंडाईचा रेलवे स्टेशन में 4.36 बजे पहुंचकर 4.38 बजे रवाना होगी। 


  • 7 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 12834 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन डुन्डी रेलवे स्टेशन 19.26 बजे पहुचकर 19.28 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 7 अप्रैल, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का डुन्डी रेलवे स्टेशन में 5.20 बजे पहुचकर 05.22 बजे रवाना होगी।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.