Employment Fair | कोरबा में रोजगार मेला का आयोजन 2 मई को | ईएमटी और पायलेट के 30 पदों पर होगी भर्ती




कोरबा (Todaynewslab.com) | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में रोजगार मेला का आयोजन 2 मई को किया गया है। इसके माध्यम से जय अम्बे एमरजेंसी सर्विसेस (आई) प्रा0लि0 रायपुर के लिए ईएमटी 15 पद, पायलेट के लिए 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता जीएनएम बीएससी नर्सिंग, एमपीएचडब्ल्यू होनी चाहिए। पायलेट पद के लिए दसवीं, बारहवीं के साथ हैवी लाइसेंस होना चाहिए। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि को सुबह 11 बजे उपस्थित होकर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.