Farming in Sednet House | सेडनेट हाउस में खेती है लाभदायक | चारागाह की महिला स्व सहायता समूह और कृषकों को मिला प्रशिक्षण | एक्सपर्ट ने बताए फायदे





कोरबा (Todaynewslab.com) | विकासखंड कोरबा के चिर्रा, करतला के चांपा, कटघोरा के बतारी, पोडी उपरोडा के सुतर्रा एवं पाली के दमिया के गौठानों कीे महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यों एवं जिले के सेडनेट हाउस से लाभांवित एवं आगामी लाभांवित होने वाले कृषकों को सेडनेट हाउस के अंदर खेती के संबंध में उद्यान विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र लखनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डॉं. एसके उपाध्याय, प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा सेडनेट हाउस के अंदर लगे फसल और बाहर लगे फसल के लाभ-हानि के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अर्चना बंजारे, विषय वस्तु विशेषज्ञ के द्वारा सेडनेट हाउस के अंदर खेती, बेड बनाने, ड्रीप एवं खाद के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही सेडनेट हाउस के अंदर और बाहर खुले वातावरण मे फसल लगाने से दोनों फसलो के अंतर जैसे सेडनेट हाउस के अंदर बाहर लगे फसल की तुलना मे बढवार और फलन ज्यादा रहती है। सेडनेट हाउस के अंदर कीट व्याधी कम आते हैं की जानकारी दी गई।

संजय घिलाए, मौसम वैज्ञानिक द्वारा मौसम के उतार चढाव में सेडनेट हाउस के महत्व के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण उपरांत राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत संरक्षित खेती- सेडनेट हाउस वर्ष 2022-23 में लाभांवित कृषक छत्रपाल सिंह, ग्राम धनरास के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। जिससे महिला स्वसहायता समूह और कृषकों को सेडनेट के अंदर खेती के बारे में बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला स्वसहायता समूह एवं कृषक कुल 26 हितग्राही उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.