नई दिल्ली (Todaynewslab.com) | पंजाब के लुधियाना शहर में रविवार सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया। शहर के ग्यासपुरा क्षेत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी हैं। वहीं चपेट में आने वाले कुछ लोग बेसुध हैं। घटना की जानकारी पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और इलाके को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार लुधियाना शहर के ग्यासपुरा क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की दो टीमाें ने भी बचाव ऑपरेशन शुरू कर दिया है। टीम हर घर की जांच कर रही है। पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से एरिया को ऊपर से सर्च कर रही है। आशंका जाहिर की जा रही है कि सीवरेज से निकली जहरीली गैस से लोगों की जान गई हैं। वहीं मृतकों के मेडिकल जांच से पता लगा है कि गैस का असर फेंफड़ों में नहीं सीधे दिमाग पर हुआ है। मामले में जांच चल रही है।