कोरबा (Todaynewslab.com) | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा जिले के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुरुवार को जिले के ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिल निवार्चन अधिकारी श्री झा ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनो के बॉक्स को खुलवाकर अवलोकन किया तथा उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों को ईव्हीएम संबंधी जानकारी दी।
उप जिला निवार्चन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और व्हीव्हीपीएटी मशीन सुरक्षित रखी गई है। निरीक्षण दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमके खांडे सहित निर्वाचन के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।