रायपुर (Todaynewslab.com) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2023 को एसएएफ ग्राउण्ड, रीवा से मध्य प्रदेश में रेलवे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया और साथ ही रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास और तीन नई ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया।
प्रधानमंत्री ने 183 किलोमीटर लंबी छिन्दवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट विद्युतीकृत ब्रॉड गेज परिवर्तित लाइन का भी लोकार्पण किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के लिए तीन नई ट्रेन रीवा-इतवारी, छिन्दवाड़ा-नैनपुर एवं नैनपुर-छिन्दवाड़ा का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया। मध्य प्रदेश के रेल नेटवर्क का पूर्ण विद्युतीकरण, बीना-कोटा रेलखण्ड का दोहरीकरण, मध्यबिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेलखण्ड का विद्युतीकरण, महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेलखण्ड का विद्युतीकरण का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेलखण्ड का विद्युतीकरण, महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेलखण्ड के विद्युतीकरण का लोकार्पण तथा ग्वालियर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास परियोजाना का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो रीवा-इतवारी-छिंदवाड़ा नई ट्रेन चली है उससे भी अब सिवनी और छिंदवाड़ा सीधे नागपुर से जुड़ जाएंगे। यहां की बढ़ती हुई कनेक्टिविटी यहां पर्यटन भी बढ़ाएगी और रोजगार के नए अवसर भी बनाएगी। इन ट्रेनों के चलने से कई कस्बे और गांव अपने जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा, सिवनी से सीधे जुड़ जाएंगे। इन ट्रेनों की मदद से नागपुर और जबलपुर जाना भी आसान हो जाएगा। छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल लाइन के बिजलीकरण से इस क्षेत्र के लोगों की दिल्ली, चेन्नई और हावड़ा, मुंबई तक कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मध्य प्रदेश मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री, इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
इसी के समानांतर कार्यक्रम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा, सिवनी तथा नैनपुर स्टेशनों में भी आयोजित किया गया। तीनों स्टेशनों में आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रत्यक्ष जुड़ा हुआ था। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी तथा सूचना व प्रसारण मंत्रालय डॉ. एल मुरुगन, सिवनी में बालाघाट के सांसद ढाल सिंह बिसेन, सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन तथा नैनपुर में मंडला के विधायक देव सिंह सैयाम मौजूद थे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार तथा नागपुर की मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ एल मुरुगन ने कहा कि छिंदवाड़ा नैनपुर मंडलाफोर्ट ब्रॉड गेज लाइन इस क्षेत्र के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाएगा। ब्रॉड गेज पर नई ट्रेन सेवा विकास के प्रत्येक आयाम को प्राप्त करेगा।
सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में बालाघाट के सांसद ढाल सिंह बिसेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा नैनपुर के बीच ट्रेन सेवा से इस संपूर्ण क्षेत्र के लोगों के जीवन में खुशहाली लाएगी। सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह ट्रेन सेवा इस क्षेत्र के लिए उपहार है।
नैनपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंडला के विधायक देव सिंह सैयाम ने कहा कि ब्रॉड गेज लाइन की यह परियोजना इस क्षेत्र के विकास में सहायक होगा। इस ट्रेन सेवा का प्रारंभ इस क्षेत्र के लोगों के आवागमन में सुविधा होगी।
अतिथियों का स्वागत करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि रेल तथा यात्री सुविधाओं के विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। यह पूरा क्षेत्र अब ब्रॉड गेज लाइन के ज़रिये दिल्ली- न्नई ट्रंक मार्ग, मुंबई-हावड़ा मेन लाइन के अतिरिक्त जबलपुर तथा नागपुर से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ जाएगा। छिंदवाड़ा-नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच पैसेंजर ट्रेनों के शुभारंभ से इस क्षेत्र के नागरिकों को तेज, किफायती और सुलभ यातायात की सुविधा प्राप्त होगी।
छिन्दवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट गेज परिवर्तित विद्युतीकृत लाईन
मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट 189 किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण के साथ 1504 करोड़ रूपये की लागत से गेज परिवर्तन किया गया है । छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट की ये नई विद्युतीकरण सहित ब्रॉडगेज लाइन छिन्दवाड़ा स्टेशन के माध्यम से मंडला और नैनपुर स्टेशनों को दिल्ली-चैन्नई एवं हावड़ा-मुंबई रेल लाइन से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी । यह ब्राडगेज रेल लाइन मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा, सिवनी और आदिवासी बाहुल्य मंडला जिलों के विकास में अहम भूमिका निभायेगी ।
छिन्दवाड़ा-नैनुपर एवं नैनपुर-छिन्दवाड़ा नई ट्रेनों का शुभारंभ
इस मार्ग पर छिन्दवाड़ा से नैनपुर एवं नैनपुर से छिन्दवाड़ा के मध्य नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। इस रेलखंड पर नई ट्रेन सेवा से इस क्षेत्र के यात्रियों को ब्रॉडगेज रेल लाइन पर सुखद एवं आरामदायक रेल यात्रा का अनुभव होगा। साथ ही इस क्षेत्र को दिल्ली-चैन्नई एवं हावड़ा-मुंबई रेललाइन से सीधे कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इन दोनों नई ट्रेन सेवाओं के शुरू होने से इस क्षेत्र का सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक विकास होगा। नैरोगेज के समय छिंदवाड़ा एवं नैनपुर के मध्य रेल यात्रा में 5 घंटे से भी अधिक समय लगता था, जो कि ब्रॉडगेज लाइन में परिवर्तित होने के पश्चात बड़ी लाइन की ट्रेनों से महज 3.30 घंटे में यात्रा पूरी होगी। इस प्रकार छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच रेलयात्रा में डेढ़ से दो घंटे की बचत के साथ ये ट्रेन सेवाएं इस क्षेत्र के लोगों के लिए तेज़, सस्ता, सुलभ और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।
रीवा-इतवारी नई ट्रेन
गाड़ी संख्या 11756/11755 रीवा-इतवारी-रीवा वाया जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा के मध्य साप्ताह में चार दिन नई ट्रेन सेवा की शुरूआत की जा रही है। यह नई ट्रेन रीवा से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जाएगी, जो कि कुल 647 किमी. की दूरी तय करेगी। इस प्रकार अब नई ट्रेन के शुरुआत होने से अब सातों दिन रेल यात्रियों को इतवारी से जुड़ने पर नागपुर शहर की बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की कनेक्टिविटी सुलभ हो जाएगी।
मध्य प्रदेश में रेल लाइनों का पूर्ण विद्युतीकरण
भारतीय रेल द्वारा मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाली सभी रेल लाइनों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मध्य प्रदेश राज्य में छह रेलवे जोन क्रमशः पश्चिम मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे शामिल हैं। इन सभी रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले मध्य प्रदेश में 4800 रूट किलोमीटर से अधिक के संपूर्ण रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया गया। रेल विद्युतीकरण हो जाने से राजस्व की बचत के साथ प्रतिवर्ष लाखों टन कार्बन फुटप्रिंट की भी बचत होगी। इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से उच्च वहन क्षमता वाली मालगाड़ियों और लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों की ढुलाई क्षमता में वृद्धि होगी। मध्य प्रदेश में संपूर्ण विद्युतीकरण से प्रति वर्ष 72,167 किलोलीटर औसतन डीजल की बचत के साथ-साथ प्रति वर्ष औसतन 1,92,446 मीट्रिक टन कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगा।