Operation Alert | तम्बाखू उत्पादों के अवैध परिवहन रोकने चलाया जा रहा ऑपरेशन सतर्क | आयोजित सेमिनार में पहचान के तरीके बताए

 


रायपुर (Todaynewslab.com) | रायपुर मंडल की ओर से तम्बाखू उत्पादों के अवैध परिवहन को रोके जाने हेतु ऑपरेशन सतर्क चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को उल्लास अधिकारी क्लब, शिवनाथ रेल विहार, डब्ल्यूआरएस कालोनी रायपुर में तम्बाखू उत्पादों के अवैध परिवहन, परिवहन से भारत सरकार को होने वाले राजस्व की हानि और वैध-अवैध तम्बाखू उत्पादों की पहचान किस प्रकार किया जाना है को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में लगभग 58 बल अधिकारी एवं बल सदस्य मौजूद थे। 

सेमिनार में India Tobacco Company Limited के मैनेजर एवं स्टॉफ द्वारा अवैध तम्बाकू उत्पाद का परिवहन किये जाने पर भारत सरकार को होने वाले राजस्व की हानि के संबंध मे जानकारी दी गई। साथ ही इसके रोकथाम के लिए कानून संबंधी जानकारी भी दी गई। सेमिनार में वैध-अवैध तम्बाकू उत्पाद विशेषकर सिगरेट आदि की पहचान करना, के बारे में बताया गया। इस मौके पर सहायक सुरक्षा आयुक्त-I, रेसुब सुनील बी-चाटे मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.