कोरबा (Todaynewslab.com) | कोरबा जिले में पांच थानेदारों की जिम्मेदारी बदल दी गई है। पुलिस अधिक्षक उदय किरण की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें श्यांग थाना प्रभारी अविनाश सिंह को दीपका का थाना प्रभारी बनाया गया है। दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा को श्यांग का थाना प्रभारी बनाया गया है। बांकीमाेंगरा थाना प्रभारी चमललाल सिन्हा को दर्री का थाना प्रभारी बनाया गया है। पाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव को बांकीमोंगरा का थाना प्रभारी बनाया गया है। और दीपका थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह को पाली का थाना प्रभारी बनाया गया है। आदेश के अनुसार सभी को तत्काल अपनी नई पोस्टिंग ज्वाइन करनी है।