Trains Started | रेल रोको आंदोलन समाप्त | फिर से इन गाड़ियों को किया गया शुरू | देखिए लिस्ट

 



रायपुर (Todaynewslab.com) | आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के खेमासुली स्टेशन में आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेन सेवाएं रद्द/प्रभावित हुई थी। आंदोलन समाप्त होते ही निम्न गाड़ियों को रिस्टोर करते हुए परिचालन शुरू किया जा रहा है। गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है:-

रिस्टोर होने वाली गाड़ियों की सूची:-

  1. 9 व 10 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  2. 9 व 10 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है।

  3. 9 व 10 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  4. 10 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  5. 9 व 10 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो को रिस्टोर किया गया है। 

  6. 9 व 10 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  7. 10 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  8. 10 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12860 हावड़ा सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  9. 9 व 10 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  10. 11 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  11. 11 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 18029-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है।

  12. 11 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  13. 11 व 12 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो को रिस्टोर किया गया है। 

  14. 11 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है। 

  15. 12 अप्रैल 2023 को रद्द की गई 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.