2000 Note | 2000 के गुलाबी नोट ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर बिखरे मिले | सीसीआर में कराया जमा




रांची (Todaynewslab.com) | 2000 के नोट कुछ महीने बाद मार्केट में नहीं दिखेंगे। नोटबंदी की घोषणा के बाद जिस तरह से 500 और 1000 रुपए के नोटों का जो हाल हुआ, अब वैसा ही हाल 2000 के नोट के साथ होने लगा है। जिनके पास 2000 के नोट ज्यादा हैं वो थोड़े परेशान जरूर हाे रहे हैं। परेशानी कई बातों को लेकर है। इसी वजह से लगता है कि रांची में किसी ने 2000 के कुछ नोटों को सड़क पर फेंक दिया। इनकी संख्या ज्यादा नहीं थी, यह करीब 20  नोट ही थे। यह सभी नोट एक ट्रैफिक पुलिस वाले को मिले। उसने सारे नोटों को सीसीआर में जमा करा दिया। अभी से 2000 के नोट सड़क पर बिखरने लगे हैं, आगे देखना है और क्या-क्या होता है।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.