Applications are Invited for Various Posts | स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न पदों के आवेदन आमंत्रित




कोरबा (Todaynewslab.com) | कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला - कोरबा छ.ग. के विज्ञापन क्र. / अंग्रेजी माध्यम / संविदा नियुक्ति / 2023-24 / 771 कोरबा, दिनांक 08.05.2023 के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तिलकेजा, जमनीपाली कुसमुण्डा दीपका, गोपालपुर जिला -कोरबा (छ.ग.) हेतु संविदा आधार पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला-कोरबा छ.ग. के संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक/ सेजेस/प्रेस विज्ञप्ति/2023-24/962 कोरबा, दिनांक 15.05. 2023 के द्वारा प्रतिनियुक्ति/संविदा आधार पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। 

मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप उन्नयित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपका में जिसमें अंग्रेजी माध्यम के पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है उक्त पदों को पूर्व में जारी विज्ञापन क्र. 771 दिनांक 08.05.2023 में सम्मिलित करते हुये आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 25.05.2023 से बढ़ाकर दिनांक 30.05.2023 निर्धारित की जाती है। संविदा के अभ्यर्थियों को पूर्ववत् ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करना होगा। प्रतिनियुक्ति हेतु छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संस्था प्रमुख की अनुशंसा सहित दिनांक 30.05.2023 तक कार्यालयीन दिवसों में समय प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक /स्वयं उपस्थित होकर बंद लिफाफे में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा (छ.ग.) आई.टी.आई के पीछे जमा किया जा सकता है। 

प्रतिनियुक्ति हेतु हिन्दी एवं संस्कृत विषय के पदों को छोड़कर अन्य पदों पर अभ्यर्थियों की सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होना अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। प्रतिनियुक्ति के अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रतिनियुक्ति के मामले में 01 पद के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर साक्षात्कार के माध्यम से उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मूल विज्ञापन क्रमांक 771 दिनांक 08.05.2023 की शेष कंडिकाएँ यथावत लागू रहेंगी। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट https://korba.gov.in/ पर भी देखी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.