रायपुर (Todaynewslab.com) | सीएसईबी में बड़ी भर्ती की घोषणा के बाद सीजी पीएससी ने भी वन विभाग में भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान कर दिया है। साक्षात्कार की शुरुआत 18 मई से शुरू होगी जो 3 जून तक चलेगी। इस दौरान 211 पद भरे जाएंगे। इंटरव्यू से पहले दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद भर्ती में तेजी आती दिख रही है। 2020 में सीजी पीएससी की ओर से वन विभाग में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। उसके तहत विभाग में 211 पदों पर भर्ती होनी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।
इस संबंध में प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री अनिल राय ने बताया कि इसके अनुपालन में संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के पद पर आज 04 मई को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए है। इनमे आकाश सिंह राजपूत, चंद्रशेखर वर्मा, नारायण दत्त, तथा राहुल कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ नवा रायपुर अटल नगर में नियुक्त किए गए है।
इसी तरह अभिनेष खरे को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, जगदलपुर, विरेन्द्र वर्मा को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, नारायणपुर, मधुलिका साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कांकेर, श्वेता साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, केशकाल तथा सुजीत कुमार को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, बीजापुर में नियुक्त किए गए है। अशोक कुमार एक्का को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ बलरामपुर, तेजबहादुर सिंह को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ सूरजपुर, राजू सिंह को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मनेन्द्रगढ़ तथा योगेश मार्को को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कोरिया में नियुक्त किए गए है।
इसी तरह श्री टिकेश्वर को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ सुकमा, पार्वती को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ बिलासपुर तथा ललिता भगत को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ जशपुर में नियुक्त किए गए है। चिरंजीव कुमार को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कोरबा, चिरंजीव सोनवानी को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कटघोरा तथा विजयेन्द्र महिलाने को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ धरमजयगढ़ में नियुक्त किए गए है।