New Parliament House Dedicated to The Nation | राजधानी दिल्ली में नवनिर्मित संसद भवन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को किया समर्पित | 75 रुपये का सिक्का और डाक टिकट भी किया जारी



 


नई दिल्ली (Todaynewslab.com) | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूरे विधि-विधान के साथ राजधानी दिल्ली में नवनिर्मित संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान संसद में सेंगोल की स्थापना भी हुई। आजादी के 75 साल बाद देश को नए संसद भवन का तोहफा मिला है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 75 रुपये का सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। अपने उद्बोधन में पीएम ने नौ साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण दिया। इस दौरान पंचायत भवन से नए संसद भवन निर्माण की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ पूरी दुनिया विश्वास के साथ देखती है। भारत के विकास में ही दुनिया का विकास है।





देश को नए संसद भवन का तोहफा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आजादी के 75 साल बाद नए संसद भवन का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान के बाद संसद में सेंगोल की स्थापना की और नया संसद भवन देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के उद्घाटन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्मारक डाक टिकट और 75 रुपए का सिक्का भी जारी किया।




75 रुपये के सिक्के का वजन 33 ग्राम, जिसमें 50 फीसदी चांदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 रुपये के सिक्के को जारी किया, जिसका वजन 33 ग्राम है। इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर है। इसके निर्माण में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल-जिंक के मिश्रण का इस्तेमाल किया गया है। 44 मिलीमीटर व्यास वाले इस सिक्के का निर्माण दूसरी अनुसूची में दिए गए निर्देशों के मुताबिक किया गया है। सिक्के पर अशोक स्तंभ के साथ ही नए संसद भवन की तस्वीर भी छपी है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टकसाल में इस सिक्के को तैयार किया गया है।




एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.