Recruitment of Junior Engineers in Jharkhand | झारखंड में जूनियर इंजीनियर के 1556 पदों पर भर्ती | ऑनलाइन आवेदन की तिथि में हुआ बदलाव



  
रायपुर (Todaynewslab.com) | जेएसएससी द्वारा संचालित झारखंड जूनियर इंजीनियर के 1556 पदों निकली वैकेंसी पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बदलाव किया है। अब अभ्यर्थी ये आवेदन 7 जून 2023 से भर सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2023 रखा गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान 8 जुलाई 2023 की मध्य रात्रि तक होगा। वहीं, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड 10 जुलाई 2023 की मध्य रात्रि कर सकेंगे। सरकारी नौकरी ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.