Teacher Accused of Obscenity | शिक्षक पर छात्राओं ने लगाया अश्लीलता का आरोप | लोगों ने आरोपी शिक्षक को अर्धनग्न कर घुमाया





रांची (Todaynewslab.com) | रांची के रातू थानाक्षेत्र में कोचिंग संचालक और शिक्षक पशुपति नाथ कुशवाहा ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का काम किया। शिक्षक पर कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं ने अश्लील तस्वीरें और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

घटना से शिक्षक की काली करतूत पर सोमवार को लोगों का आक्रोश जमकर फूटा तो पहले आरोपी शिक्षक की पिटाई की और अर्धनग्न कर गांव में घुमाया गया, फिर आरोपी शिक्षक पशुपति नाथ कुशवाहा को पुलिस के हवाले कर दिया।

आनकारी के अनुसार आरोपी समस्तीपुर का रहने वाला है। 3 साल से झिरी में रह कर कोचिंग चलता था। कोचिंग सेंटर का संचालक पशुपति नाथ कुशवाहा पर बच्चियों के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। वह बच्चियों की अश्लील तस्वीरें निकालकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। दो बच्चियों के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.