रांची (Todaynewslab.com) | रांची के रातू थानाक्षेत्र में कोचिंग संचालक और शिक्षक पशुपति नाथ कुशवाहा ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का काम किया। शिक्षक पर कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं ने अश्लील तस्वीरें और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
घटना से शिक्षक की काली करतूत पर सोमवार को लोगों का आक्रोश जमकर फूटा तो पहले आरोपी शिक्षक की पिटाई की और अर्धनग्न कर गांव में घुमाया गया, फिर आरोपी शिक्षक पशुपति नाथ कुशवाहा को पुलिस के हवाले कर दिया।
आनकारी के अनुसार आरोपी समस्तीपुर का रहने वाला है। 3 साल से झिरी में रह कर कोचिंग चलता था। कोचिंग सेंटर का संचालक पशुपति नाथ कुशवाहा पर बच्चियों के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। वह बच्चियों की अश्लील तस्वीरें निकालकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। दो बच्चियों के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।