भोपाल (Todaynewslab.com) | मध्य प्रदेश के देवास जिले में टीआई की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टीआई राजाराम वास्कले थाना नेमावर में पदस्थ थे। वह जामनेर नदी में शव मिलने की सूचना पर वहां पहुंचे थे और उसे बाहर निकालने के लिए खुद ही पानी में उतर गए। इस दौरान तेज बहाव से बन रहे भंवर में फंसने से उनकी मौत हो गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी ने उनके निधन पर शोक जताया है।
बताया जा रहा है कि टीआई की मौत भंवर में फंस जाने की वजह से हुई। गोताखोरों की मदद से उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 40 वर्षीय वास्कले मूल रूप से मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवासी थे। पिछले दो साल से नेमावर थाने में पदस्थ थे। परिवार में पत्नी और छोटा बेटा है। करीब एक माह पहले बेटी का जन्म हुआ है। टीआई वास्कले अच्छे तैराक थे, लेकिन भंवर होने के कारण निकल नहीं सके। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने घटना पर दुख जताया है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने देवास के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई श्री राजाराम बास्कले जी का जामनेर नदी में शव निकालने के दौरान डूबने से हुए असमय निधन पर गहन दुःख प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 16, 2023
मुख्यमंत्री जी ने संवेदना प्रकट करते हुए… pic.twitter.com/YPJCGZi3sb