Political News | भाजपा नेता महेश गोटा पर हमले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना | बोले- कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अब बंगाल मॉडल के तर्ज पर राजनीति करना चाहती है

 






 
रायपुर (Todaynewslab.com) | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजापुर जिला कुटूर पंचायत के पूर्व सरपंच व बीजेपी नेता महेश गोटा पर हुए हमला को लेकर तथाकथित नक्सलियों और कांग्रेस सरकार की कड़ी निंदा की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को लक्ष्य बना रही है। नारायणपुर की घटना हो, कांकेर की घटना हो, दंतेवाड़ा की घटना या फिर गरियाबंद की घटना भाजपा नेताओं की हत्या का प्रयास व हत्या की घटना को अंजाम देने का कार्य सरकार के संरक्षण में किया गया है।

अरुण साव ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है। यहां पश्चिम बंगाल की तरह राजनीति करने का प्रयास कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है। ट्वीट करते हुए साव ने लिखा है कि "बीजेपी नेता महेश गोटा पर हुए जानलेवा हमले की मैं निंदा करता हूं। उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है,छत्तीसगढ़ में अब बंगाल मॉडल के तर्ज पर राजनीति करना चाहती है क्या कांग्रेस❓"

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.