रांची (Todaynewslab.com) | पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी कंपनियों को निर्देश दिया है कि घरेलू गैस सिलेंडर और बर्नर के बीच लगने वाली हौज पाइप की अवधि पांच साल हो चुकी है, उपभोक्ता इसे 30 सितंबर तक बदल लें। इस बारे में इंडेन के झारखंड हेड समीर सिन्हा ने बताया कि इस निर्देश के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा जांच अभियान शुरू किया गया है।
इसके तहत सुरक्षा हौज पाइप की कीमत 190 रुपए से घटाकर 155 रुपए कर दी है। यह कीमत 30 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। पांच साल पुराने उपभोक्ताओं को अपने गैस पाइप नहीं बदलवाने पर कोई दुर्घटना होने की स्थिति में 10 लाख रुपए का बीमा निरस्त हो जाएगा। यानी कोई क्लेम नहीं मिलेगा।