7 year old Innocent Girl Becomes Child Protector | 7 साल की मासूम बनी बाल आरक्षक | एसएसपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र | कहा...




 
रायपुर (Todaynewslab.com) | दुर्ग जिले में 7 साल की मासूम अंजनी भट्ट को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई है। पढ़ने और सुनने में यह यकीन करने जैसा नहीं लगता मगर यह सही बात है। दरअसल नन्ही बच्ची को बाल आरक्षक के पद पर नौकरी का नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बच्ची को नियुक्ति पत्र सौंपा और आत्मीयता के साथ उससे बातचीत की। बच्ची की भर्ती बाल आरक्षक के रुप में हुई है। इस दौरान बच्ची पढ़ाई के साथ-साथ बाल आरक्षक कहलाएगी। बच्ची के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे यह अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।
बुधवार को बच्ची मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसके सिर पर हाथ फेरा और उसे बताया कि अब आप भी पुलिस बन गए हो। उन्होंने आत्मीय व्यवहार व अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए स्वजन का आभार जताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षक अतुल भट्ट के आकस्मिक निधन पर परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी। परिवार को किसी भी प्रकार की आवश्यकता में दुर्ग पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वास्त किया। अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी होते ही परिवार द्वारा खुशी जाहिर की गई एवं दुर्ग पुलिस ने सम्पूर्ण कार्रवाई जल्द कर नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार भी प्रकट किया गया। बच्ची को नियुक्ति के बाद पिता को मिलने वाला वेतन दिया जाएगा। जब बच्ची 18 साल की हो जाएगी तो वह पुलिस विभाग को पूर्ण रूप से ज्वाइन कर लेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.