मां मड़वारानी मंदिर का एरियल व्यू। |
कोरबा शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर कोरबा चांपा हाईवे पर आदि शक्ति माँ मड़वारानी का मंदिर है। मान्यता है कि जो भी माता के दर्शन को आता है वो खाली हाथ नहीं लौटता।
मेन मंदिर के लिए 5 किलाेमीटर की खड़ी चढ़ाई करनी पड़ती है
नवरात्र में माता के दर्शन को आस-पास के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। वैसे तो सालों भर यहां श्रद्धालुओं का तातां लगा रहता है। यहां पर मड़वारानी माता के दो मंदिर है।
एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। दूसरा कोरबा चांपा मार्ग पर, जहां से चोटी पर स्थित मंदिर के लिए चढ़ाई शुरू होती है।
मां मड़वारानी का मंदिर पहाड़ी की चोटी पर
मां मड़वारानी पांच पिंडी के रूप में
मां मड़वारानी। |
पहाड़ी पर मुख्य मंदिर में माता पांच पिंडी के रूप में हैं। मंदिर में कमली का भी पेड़ है। मुख्य मंदिर के सामने स्थापित एक और माता का मंदिर है। इस मंदिर के बैक साइड में माँ काली की मूर्ति है।
पहाड़ी पर बजरंगबली और काल भैरव के भी दर्शन होते हैं। स्थापित मंदिर के लेफ्ट साइड में ज्योति भवन है, यहां नवरात्र में ज्योत प्रज्जवलित की जाती है। मंदिर के आस पास कई दुकाने हैं, जहां से आप प्रसाद, फूल और बच्चों के लिए खिलौने खरीद सकते हैं।
हाईवे किराने भी है मां मड़वानी का मंदिर
हाईवे के किराने मां मड़वारानी का मंदिर। |
कोरबा चांपा हाईवे के किराने भी एक मां मड़वारानी का मंदिर है। यहां से गुजरने वाले ट्रक चालक व अन्य लोग इसी मंदिर में माता के दर्शन करते हैं। उनके लिए ही स्पेशल इस मंदिर का निर्माण करवाया गया है।
माँ मड़वानीरानी मंदिर से भव्य नज़ारा
पहाड़ी की चोटी पर स्थित मंदिर से आस-पास का भव्य नजारा दिखता है। |
मुख्य मंदिर यानी पहाड़ी की ऊंचाई से आस पास का भव्य नज़ारा दिखता है। पहाड़ी के कुछ दूर से बहती हसदेव नदी और दूर तक फैले जंगल बहुत सुंदर दिखते हैं।
अगर आप साथ में दूरबीन ले जाते हैं तो इस जगह को और एन्जॉय कर पाएंगे। पहाड़ी पर एक एफएम चैनल का सिग्नल कैच करता है। बिना रुकवाट आप यहां गाने सुन सकते हैं।
मां मड़वारानी पहाड़ी पर कई औषधीय पौधे और जानवर
पहाड़ी पर कई औषधीय पौधे और जानवर मिलते हैं। बंदर और सांपों का दिखना यहां आम है। मंदिर के आस पास बहुत से बंदर रहते हैं जो श्रद्धालुओं द्वारा दिए प्रसाद को खाते हैं। ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते, पर इनसे सावधान ही रहें।
यह भी पढ़ें:- Crocodial Park Janjgir Champa
यह भी पढ़ें:- Kendai Waterfall Korba