Railway Operations Affected | सोलापुर रेल मंडल में दोहरीकरण का काम होने से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित | जानिए कौन कौन सी गाड़ियां होगी प्रभावित





रायपुर (टुडेन्यूजलैब.कॉम) | मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत बेलापुर, चितली- पुनतांबा जंक्शन सेक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 25 मार्च से 29 मार्च 2023 तक चलेगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 

रद्द होने वाली गाड़ियां

  1. 26 और 27 मार्च 2023 को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

  2. 28 और 29 मार्च 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  1. 27 मार्च 2023 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग पुणे-लोनावला-पनवेल जंक्शन-कल्याण-मनमाड होकर चलेगी। 

  2. 25 और 26 मार्च, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन- दौड़ होकर चलेगी। 

  3. 26 मार्च 2023 को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन-दौड़ होकर चलेगी। 

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी

  1. 26 मार्च 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे  से 4 घंटे 41 मिनिट देरी से रवाना होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.