Phone ka password gaye hain bhul | in 2 upai se phone ko Karen unlock

Hello Everyone

आज के समय में घर से निकलते समय मोबाइल (स्मार्टफोन) रखना हमलोग नहीं भूलते. अगर गलती से भूल गए तो वापस आकर कैरी करते हैं. ज्यादा दूर निकल जाते हैं तो पूरा ध्यान मोबाइल पर ही लगा रहता है. इसका बड़ा कारण मोबाइल में ही हमारी सारी डिटेल्स का होना है. इन्हीं डिटेल्स को हम सुरक्षित करने के लिए मोबाइल में पासवर्ड या लॉक पैटर्न लगाकर रखते हैं. कई बार ये पासवर्ड हम भूल जाते हैं. और फिर हमारा सारा काम ब्लॉक हो जाता है. आपके साथ अगर कभी ऐसा हो तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. कुछ उपाय ऐसे हैं जिनसे आप फ़ोन को अनब्लॉक कर सकते हैं. इस पोस्ट में  उन उपायों की बात करेंगे.

पहला उपाय- 

गूगल डिवाइस मैनेजर से बनेगी बात

यह उपाय तभी काम करेगा जब आपके मोबाइल का नेट ऑन हो. जीपीएस के साथ गूगल अकाउंट ओपन हो.

  1. किसी कंप्यूटर या दूसरे फोन से गूगलडॉटकॉम पर जाइये.
  2. गूगल अकाउंट में साइन इन कीजिये.
  3. आप जिस फ़ोन को अनलॉक करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
  4. इसके बाद लॉक वाला ऑप्शन सिलेक्ट करें और नया पासवर्ड बनाएं.
  5. इस प्रक्रिया के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर पासवर्ड की जानकारी मांगी जाएगी, जो पासवर्ड आपने नया बनाया उसे डालने से फ़ोन खुल जायेगा.

दूसरा उपाय- 

फ़ोन में मौजूद फैक्ट्री रिसेट भी कर सकते हैं. 

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन को बंद करना होगा.
  2. कुछ देर बाद फिर पावर और वॉल्यूम के नीचे साइड की बटन को एक साथ प्रेस कर कुछ देर रखें.
  3. ऐसा करते आपका फ़ोन रिकवरी मोड में चला जायेगा. इसके बाद आपको फैक्ट्री रिसेट करना होगा.
  4. ऐसा करने के कुछ देर बाद फ़ोन को रीस्टार्ट करें.
  5. फ़ोन शुरू होने के बाद उसे चलाने के लिए आपको पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  6. जब जरूरत लगे आप फिर से फ़ोन को लॉक करने के लिए पासवर्ड लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  Mobile Back Cover

2 टिप्पणियां

  1. Good
  2. Utility ki khabar hai. Good one.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.